इंडिआना पौलीक्लीनक में आपका स्वागत है

क्या आपने कभी चाहा है कि आपके आपके अच्छे स्वास्थ्य के लिए आपके डॉकटर एक दुसरे से बात करें, यह जाने कि आपकी दवाएं कैसे एक दुसरे को प्रभावित करती है, ताकि आपकी तंदरुस्ती के लिए सबसे सर्वश्रेष्ठ रास्ता चुना जा सके। इंडिआना पौलीक्लीनक में हम उन मरीज़ों, जो शारीरिक , मानसिक और भावनात्मक तकलीफ से गुजर रहे है, को सबसे उत्तम और संकलित उपचार प्रदान करते हैं।

मरीज की जरुरत के हिसाब से इंडिआना पौलीक्लीनक में आप को निम्न लिखित स्पेशलाईज़ड और मल्टी-डिसीपलनेरी सुविधाऐं उपलब्ध है जो कि एक दुसरे से तालमेल के साथ आप के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्यशील है :

  • इंटरवेंशनल पेन (दर्द) मैनेजमैंट
  • मनोरोग चिकित्सा
  • पेन (दर्द) मैडीसन
  • आई वी इन्फूजन थेरेपी
  • औषधि चिकित्सा
  • न्यूरोलॉजी
  • दर्द मनोविज्ञान
  • दर्द रिलेटिड अडलट मैड़ीसन
  • पदचिकित्सा और पाँव देखभाल
  • औकू-पेशनल मैडीसन
  • स्लीप मैडीसन
  • स्पोर्ट (सहियोग )ग्रूप
  • अडिक्शन
  • मनश्चिकित्सा (कॉन्सलिंग)
  • हस्पताल चिकित्सा
  • इंट्रैक्टेबल पेन (दर्द)
  • डीटॉक्सीफिकेशन
  • मनोरोग चिकित्सा

जैसा कि उपरोक्त लिस्ट से आप देख सकते है, इंडिआना पौलीक्लीनक में हम आपके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ का एक साथ उपचार करते हैं। हम अपने हर मरीज का उपचार उसकी अपनी निजी परिस्थितियाँ और समस्या को समझकर करते हैं। इस तरह मरीज को एक ही वक्त में एक से अधिक सुविधाओं का लाभ मिल सकता है। अगर आपको एक से ज़्यादा डाक्टर की ज़रूरत है तो आपकी अधिकतम सुविधा कि लिए सभी अपोईंटमैंटस एक ही दिन में रखी जा सकती हैं।

हमारे इस स्वास्थ्य मॉडल सही डायग्नोसिस (रोग की पहिचान) पर केन्द्रित है क्यूंकि सफल उपचार का पहला कदम सही डायग्नोसिस होता है और इसके लिए उच्चतम गुणवत्ता के डायग्नोस्टिक तकनीक, एक्स-रे और लेबोरेटरी सेवाएँ भी आप को एक ही छत के नीचे प्रदान किये जाते है क्यूंकि टेक्नोलॉजी के समावेश से मरीजो को नए से नए उपचार के विकल्प दिए जा सकते है।

कुछ अलग, कुछ विशेष और कुछ नया होगा, जब इंडिआना पौलीक्लीनक के माध्यम से हमारे मरीज सभी उपलब्ध विशेषज्ञो की सुविधाओं का लाभ उठा सकें और स्वयं ही ये तय कर सकें कि इंडिआना पौलीक्लीनक और दुसरे क्लीनिकों में क्या मुख्य फ़र्क है। हम आपके बेहतर स्वास्थ्य की कामना से आपके साथ हैं।

Indiana Polyclinic

Address:
201 Pennsylvania Parkway, Suite 200
Indianapolis, IN 46280
Phone: (317) 805-5500
Fax: (317) 805-5501
Business Hours: